गिरिडीह (GIRIDIH) :  प्रतिबंधित चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंटरनेट में वायरल करने के आरोपी युवक राम प्रवेश सागर को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी राम प्रवेश सागर को आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया. आरोपी जिले के देवरी के घोंरजो का रहने वाला है और उसके पिता देवरी में ही पंचायत सेवक बताए जा रहे हैं.

डिलीट कर दिया था डाटा

पुलिस ने आरोपी को शनिवार की सुबह उसके घोंरजो स्थित घर से दबोचा. पुलिस ने आरोपी राम प्रवेश सागर के उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया जिसमें इस आरोपी ने एचडी पोर्न नामक व्हाट्सअप समूह बनाकर करीब ढाई सौ से अधिक सदस्यों को जोड़ा था. आरोप है कि इस ग्रुप से वह पैसे भी कमाता था. वैसे साइबर थाना की पुलिस ने जिस वक्त इस आरोपी को दबोचा, उसी वक्त आरोपी ने पुलिस की आंखो में धूल झाोंक कर चाइल्ड पोर्न वीडियो से जुड़े सारे डाटा को डिलीट कर दिया.

फिर ऐसे धराया


 शातिर आरोपी अपनी हरकतों के बाद भी गिरफ्त में आने से नहीं बच पाया.  दरअसल डाटा मोबाइल से डिलीट करने के बाद पोर्न वीडियो को यह आरोपी अपने इसी मोबाइल से इंटरनेट में वायरल कर रहा था जिसमें इसका सिम कार्ड का नंबर था. लिहाजा, पुलिस ने शुक्रवार दोपहर केस दर्ज करने के बाद जब जांच शुरू किया तो इंटरनेट के आईपी एड्रैस में इसी आरोपी का मोबाइल नंबर शो किया. इसी नंबर पर यह अपने जब्त मोबाइल से एचडी पोर्न व्हाट्सअप ग्रुप का एडमिन भी था. ग्रुप में दो सौ से अधिक लोग जुडे़ थे.  वैसे पूछताछ में आरोपी युवक ने यह जरुर कबूला कि उसने यह चाइल्ड पोर्न वीडियो किसी और ग्रुप से लिया था जिसे बाद में वह अपने एक एचडी व्हाट्सअप समूह बनाकर ग्रुप और इंटरनेट में वाॅयरल कर रहा था. इसी आधार पर साइबर थाना पुलिस इस आरोपी को दबोचने में सफल रही.

केरल से जुड़े हैं तार

बताते चलें कि पूरा मामला केरल से जुड़ा हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो केरल से यह मामला निकल कर सामने आया कि गिरिडीह का यह युवक किसी अनजान और नाबालिग बच्ची का अश्लील पोर्न वीडियो किसी समूह से डाउनलोड कर उसे कई ग्रुप और इंटरनेट में वायरल कर रहा है. जानकारी के अनुसार केरल पुलिस द्वारा साइबर डोम के पदाधिकारियों को यह वीडियो मिला था. इसके बाद केरल के साइबर डोम पुलिस सक्रिय हुई.