गिरिडीह ( giridih) -जिले के 8 कुख्यात नक्सलियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मंजूरी की मांग की है. गिरिडीह प्रशासन ने जिन 8 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने का सूचि तैयार की उनमें भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य तथा एक करोड़ के इनामी नक्सली पति राम मांझी उर्फ अनल दा प्रमुख रूप से शामिल है, उसके आलवा 25 लाख का इनामी नक्सली अजय महतो उर्फ टाइगर, नुनु चंद्र महतो, संतोष महतो हार्डकोर नक्सली राम दयाल महतो ,प्रशांत मांझी, नारायण महतो ,चरकु मांझी भी शामिल है.
2 मामलों में चलाया जाएगा देशद्रोह का मामला
जिन मामलों में इन नक्सलियों पर देशद्रोह का मामला चलाया जाएगा वह दोनों मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से संबंधित है दोनों कांडों में नक्सलियों द्वारा पुलिस को जान से मारने और भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य फायरिंग की थी . पहली घटना एएसआई जय प्रकाश चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा था कि 16 अप्रैल 2016 को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लीज नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में उपद्रव मचाने की योजना है इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया इसी बीच घात लगाए नक्सलियों ने जिसमें 25 से 30 हथियारबंद नक्सली शामिल थे, ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई मैं पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकलने में सफल हुए .वहीं दूसरी घटना भी इसी प्रकार की है जिसमें नक्सलियों द्वारा पुलिस को जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू की गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इन सभी कांडों को अमलीजामा पहुंचाने के लिए खूंखार नक्सली अनिल दा के निर्देश पर नक्सलियों की टीम द्वारा किया गया था.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments