रांची (RANCHI ) राज्य में कोरोना संक्रमण का दायरा इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है.रविवार को राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन में 1360 यात्रियों के कोरोना जांच में 36 यात्री संक्रमित मिले हैं.680 यात्रियों का कोरोना जांच स्टेशन परिसर में रैपिड एंटीजेन किट से किया गया है.680 यात्रियों का RTPCR टेस्ट किया गया है.सभी यात्री ओडिसा से आनेवाली राउरकेला पैसेंजर ,तपस्विनी एक्सप्रेस और सम्बलपुर एक्सप्रेस के हैं.
शनिवार को 60 यात्री मिले थे संक्रमित
त्योहारी सीजन के शुरू होते ही यात्रियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बता दें कि बीते शनिवार को हटिया रेलवे स्टेशन में 60 यात्री संक्रमित मिले थे,सभी यात्री ओड़िसा से हटिया स्टेशन में टेस्ट दिए थे.रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से सभी संक्रमितों की पुष्टि हुई थी.कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए कोरोना के अनुरूप व्यवहार को जारी रखना होगा.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी,(रांची ब्यूरो )
Recent Comments