रांची ( ranchi) - भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का आज समापन हुआ. समापन के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा इस कार्यसमिति की बैठक में कुल 147 लोग शामिल हुए.इस कार्यसमिति में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. कार्यसमिति की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संगठन को मजबूत करने व प्रधानमंत्री द्वारा किये गए विकास कार्यों के बारे में बताया. श्री उरांव ने कहा कि जनजाति समाज में पलायन रोकने व रोजगार को लेकर भी चर्चा हुई. कांग्रेस के कार्यकाल में जनजाति समाज के लिए लायी गयी योजना धरातल पर पहुंची ही नहीं थी। मोदी जी के कार्यकाल में जनजातीय समाज के लिए लायी गयी सारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जनजातीय समाज का सर्वकल्याण को लेकर प्रयासरत है.
Recent Comments