जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - कथित तौर पर पति द्वारा तीन दिनों तक बांध कर पीटे जाने से घायल होने के मामले में नया मोड़ आ गया है. घायल महिला रूखसाना परवीन एमजीएम में दाखिल कराई गई हैं, लेकिन बस्तीवासियों ने पति शमीम के पक्ष में कदमा थाने का घेराव करते हुए कहा कि महिला द्वारा अपने पति पर लगाए आरोप निराधार हैं.
बेटा ही मां के खिलाफ
बता दें कि महिला का बेटा भी अपने पिता के पक्ष में ही बात कर रहा है. वहीं महिला के पति और शास्त्रीनगर ब्लौक नं 2 से आए बस्तीवासियों ने घायल महिला पर ही कई आरोप लगाए हैं. बस्तीवासी और घायल महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां रूखसाना परवीन ने उसके पिता मोहम्मद शमीम को पैर से मारा और मोबाइल तोड़ दिया. इसके बाद शमीम ने रूखसाना को थप्पड़ मारा. बता दें कि रूखसाना परवीन नाम की कदमा की महिला को एमजीएम में भर्ती कराया गया है. महिला ने अपने पति पर उसे बांध कर पीटने का आरोप लगाया था.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments