दुमका (DUMKA)-जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 18 अक्टूबर की सुबह बेदीया गांव के पास जंगल से एक युवती का शव बरामद किया था. तत्काल उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन देर शाम परिजनों ने उसकी पहचान की और हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने नगर थाना के जरवाडीह निवासी बॉबी यादव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू किया तो पूरे मामले का उद्भेदन हुआ. इस आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अब तक 5 आरोपी फरार हैं.
हत्या से पहले गैंगरेप
समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या से पहले ही युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में युवती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना चाहती थी. वहीं गैंगरेप में शामिल युवकों को जब इसका पता चला तो रास्ते से हटाने के लिए सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. एसपी ने कहा कि 6 लोगों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था और वही लोग हत्या में भी शामिल थे. जिसमें बॉबी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. जबकि अनुराग दास, भूकंप हसदा, पंचू यादव, साजन शाह और विकास केवट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments