गुमला (GUMLA) झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉक्टर एसएन पाठक ने गुमला जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दो दिन का दौरा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के विकास कसे लेकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से बात करेंगे.

डॉक्टर एसएन पाठक ने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों को सही रूप से विकसित कर पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई जानी चाहिए. इससे गुमला की एक सकारात्मक पहचान बन सकेगी. उन्होंने कहा कि गुमला जिला में पर्यटन की तमाम संभावनाएं बनी हुई है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब तक इसका विकास नहीं हो पाया है. 

रिपोर्ट :  सुशील कुमार सिंह, गुमला