रांची (RANCHI) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अपने दो दिन के दौरे पर झारखंड पहुंचे. अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इमरान प्रतापगढ़ी रांची पहुचे थे. जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस भवन में मीडिया को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने झारखंड सरकार की तारीफ की और कहा कि “हमने विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य रूप से मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दे पर कठोर कानून बनाने, उर्दू एकेडमी का गठन और मदरसा बोर्ड का गठन जैसे तमाम मुद्दों पर हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है.
शाहरुख ख़ान के बेटे को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आगे कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा महंगाई के मुद्दे पर चुप है. आज देश भर में महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जनता बिल्कुल त्रस्त नजर आ रही है. वहीं किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से किसान बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं. 400 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गवाई लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से उफ्फ़ तक नहीं निकला. आगे अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, “जहां भी कांग्रेस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है, वहां पर सरकार ने जो वादा किया है, उन वादों को लेकर कांग्रेस बिल्कुल संजीदा है. मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि, मुंबई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर जो हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है उसमें शाहरुख खान के बेटे को फंसाया जा रहा है. यह मामला पूरी तरह फिरौती का है.
Recent Comments