रांची (RANCHI) : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 25अक्टूबर को हटिया रेलवे स्टेशन में 40 यात्री संक्रमित मिले हैं, वहीं,रांची रेलवे स्टेशन में तीन यात्री पॉजिटिव मिले, वहीं बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर दो यात्री संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है. सभी यात्रियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी. प्रशासन मामले में जांच और बचाव की बात कर रहा है, पर दरकार इस बात की है कि सावधानी पूरी बरती जाए.
जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एक ओर जहां जिला प्रशासन कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर और सख्ती बरतेगा तो वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में विशेष सर्ततकता बरती जायेगी. रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक में इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अगर कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो वो किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एंबुलेंस तैयार रखें और मरीज को स्कॉट करते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सैंपल देने वाले यात्रियों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए हर जांच टीम में एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
तो इंसिडेंट कमांडर होंगे सस्पेंड
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया एक भी यात्री छूट जाता है तो इंसिडेंट कमांडर सस्पेंड होंगे. तीनों शिफ्ट में इंसिडेंट कमांडर रेलवे स्टेशन पर रहे और पॉजिटिव पाए गए यात्री को स्कॉट कर कोविड अस्पताल में एडमिट करने की सलाह दी गयी है. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी मरीज होम आइसोलेशन में न रहे इसे सुनिश्चित करें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उपायुक्त ने फोर्स की आवश्यकता होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.
छठ पूजा तक विशेष सर्तकता जरूरी
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अभी से लेकर छठ पूजा तक विशेष सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट की तैनाती करें. बिहार, महाराष्ट्र, नई दिल्ली आदि जगहों से आनेवाली ट्रेनों के दौरान पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एसडीओ और एडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए.
ऑक्सीजन आपूर्ति रहे दुरुस्त
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल और रेसलदार सीएचसी में व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल और रेसलदार सीएचसी दोनों फंक्शनल हैं. उपायुक्त ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पाइपलाइन और प्वाइंट चेक कर लें.
इंफोर्समेंट टीम बरतेगी सख्ती
रांची में कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर इंफोर्समेंट टीम सख्ती बरतेगी. उपायुक्त ने कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों/दुकानों में दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा, उनपर कार्रवाई करें.
घबराने की बात नहीं
पिछले 3 दिनों से रांची के रेलवे स्टेशनों पर मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से रांची की जनता परेशान थी और तीसरे लहर की आशंका भी जताई जाने लगी थी. वहीं सारी आशंकाओं पर विराम देते हुए रांची के सिविल सर्जन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, रेलवे स्टेशनों में किए जा रहे एंटीजन टेस्ट में जो लोग पोजिटिव आए थे, वह आरटी पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आए हैं. इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही एंटीजन टेस्ट में गड़बड़ी को लेकर सिविल सर्जन से कहा कि उपायुक्त से इस बारे में हमने बात की है. इसकी जांच की जाएगी.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments