सरायकेला (SARAIKELA) जिला मुख्यालय के अनुसार हंसाउड़ी मोहल्ले के रहने वाले और छत्तीसगढ़ के चंपा में कार्यरत मैकेनिकल इंजीनियर अमित कुमार मिश्रा की मौत के बाद उनके परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा रिपोर्ट में आए अलग-अलग तथ्य से उठी आशंका तथा छत्तीसगढ़ पुलिस के असहयोगात्मक रवैया से परेशान परिजनों ने मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया. साथ ही मंत्री चंपई सोरेन से इस मामले में पहल कर उचित न्याय दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 परिजनों को हत्या की आशंका

मृतक मैकेनिकल इंजीनियर के परिजनों ने मंत्री को बताया कि उनका इकलौता पुत्र अमित कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ के चंपा में प्रकाश इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड मैं मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. बीते 26 जून की सुबह को वह अपने फ्लैट में मृत अवस्था में पाया गया था.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हार्ट अटैक से मौत की बात बताई गई थी. जबकि बीते दो दिन पूर्व आई बिसरा रिपोर्ट में जहर से उसकी मौत की बात सामने आ रही है. घटना के पूर्व रात को वह अपने पांच साथियों के साथ पार्टी मना रहा था और उसकी मौत में कहीं न कहीं उन्हीं लोगों का हाथ है. इन सारे साक्ष्य के सामने आने के बाद भी छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा उचित सहयोग नहीं मिल रहा है तथा दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

मंत्री चंपई सोरेन ने दिया भरोसा

पूरी कहानी सुनकर मंत्री चंपई सोरेन ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनके साथ उचित न्याय होगा. उन्होंने कहा कि इस परिवार के इकलौते कमाऊ पुत्र की मौत काफी दुखद है. ऐसे में वे खुद पहल कर यह कोशिश करेंगे कि अमित की मौत का सही खुलासा हो और दोषियों पर कार्रवाई हो.

रिपोर्ट :  विकास कुमार, सरायकेला