धनबाद (DHANBAD) : रिष्मा रमेशन को धनबाद का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. सोमवार को उन्होंने  पदभार ग्रहण किया. बता दें कि रमेशन केरल कैडर की 2017 बैच की आईपीएस हैं.

2017 बैच की है आईपीएस

 रिष्मा रमेशन झारखंड कैडर लेने के लिए आवेदन किया था.  इसके बाद उन्हें झारखंड कैडर आवंटित किया गया. रिष्मा की शादी झारखंड कैडर के 2016 बैच के आईपीएस अंजनी अंजन से हुई है. रिष्मा ने शादी को आधार बताते हुए झारखंड कैडर में आने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार किया था. इसके बाद उनकी सेवा झारखंड कैडर को सौंप दी गई. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने की. सर्वप्रथम लोगों के साथ बैठ कर बातचीत करूंगी और यहां की परिस्थितियों को समझने की कोशिश करूंगी.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड (धनबाद)