रांची (RANCHI ) झारखंड में दीपावली के आसपास से ठंड गिरना आरंभ हो जाएगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कहा है, कि आने वाले 5 दिन झारखंड का मौसम शुष्क रहने वाला है. जहां सुबह और शाम सिहरन वाली ठंड रहेगी. इस दौरान मौसम विभाग ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1से 15 अक्टूबर के बीच रात का तापमान बढ़ा हुआ महसूस किया गया है और 15 अक्टूबर के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट महसूस की गई है, जो अब तक यथास्थिति बरकरार है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments