रांची (RANCHI ) मुरी रेलवे पर इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण अगले 7 दिनों तक चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. रांची रेल मंडल की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेनों को 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक नहीं चलाया जाएगा.

कैंसल की गयी ट्रेनों की लिस्ट

1. ट्रेन संख्या 03595/03596 (बोकारो स्टील सिटी- आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ) 
2. ट्रेन संख्या 08196/08195 (हटिया- टाटानगर-हटिया) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 
3. ट्रेन संख्या 08641 - 08642 (आद्रा- बरकाकाना-आद्रा) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 
4. ट्रेन संख्या 08602-08601 (हटिया-टाटानगर-हटिया) स्पेशल ट्रेन को शामिल किया गया है.

 मुरी से हटाई जा रही है डायमंड क्रासिंग

जानकारी के मुताबिक मुरी व हटिया में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है.स्टेशन यार्ड में डायमंड पॉइंट एंड क्रासिंग को हटाया जा रहा है. नए डिज़ाइन की क्रासिंग की व्यवस्था की जा रही है. नई व्यवस्था से ट्रेनों का परिचालन आसानी से होगा और मेंटेनेंस का कार्य आसानी किया जायेगा. 

30 अक्टूबर को किया गया है मार्ग परिवर्तित 

30 अक्टूबर को रांची -हावड़ा स्पेशल ट्रेन को(02896 )को निर्धारित मार्ग से परिवर्तित करते हुए परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-आद्रा -मेदिनीपुर होकर चलेगी. 


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )