दुमका (DUMKA ) जिला के जामा थाना क्षेत्र के सरसाबाद  के सड़क पर गजराज के आने से स्थानीय लोगों में  दहशत का माहौल है. हाथी सड़क पर मदमस्त चाल से आगे बढ़ रहा है, जिसे देखकर राहगीर दूर से ही अपना राह बदल ले रहे हैं.  कुछ वाहन चालक दुस्साहस का परिचय देते हुए गजराज को पार कर अपनी मंजिल की ओर  भी बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आम लोग में  दहशत व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने  इसकी सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम  हाथियों को जंगल में लाने के लिए प्रयास कर रही है.

रिपोर्ट_पंचम झा (दुमका )