कोडरमा(KODERMA)-जिले के बागीतांड चेक-नाका पर इन दिनों अवैध रूप से गिट्टी लदे ट्रक को चेक-नाका पार करवाने के नाम पर दलालों के द्वारा मोटी रक़म की वसूली वाहन मालिकों से की जा रही है. कभी-कभी यह दलाल कामयाब हो रहे हैं, तो कभी इनके इरादों पर पानी फिर जा रहा है. इसी संबंध में बीती देर रात करीब 11 बजे कुछ ऐसा ही हुआ.

जब्त ट्रक लेकर हो रहा था फरार

 चेक-नाका पर अवैध रूप से गिट्टी लदा ट्रक को पुलिस पदाधिकारी बीआर प्रसाद और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट भुवन कुमार के द्वारा रोका गया. जिसके बाद चालान को ट्रक की इंट्री कराने के लिए कहा गया, लेकिन  काफी देर तक ना तो चालक ही ट्रक से नीचे उतरा और ना खलासी. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने गिट्टी लदे ट्रक को साइड में करवाया. वहीं ट्रक में मौजूद डोमचांच महेशपुर निवासी युवक ट्रक से उतर कर भाग निकला. जब प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि गिट्टी का चालान नहीं है. कोई ऋषि नामक दलाल के माध्यम से 1400 देकर चेक-नाका पार करने के फिराक में था. फिर क्या था चालक को चेक नाका पर बैठाया गया और कुछ ही देर में मौका देख कर चालक भी फरार हो गया. वहीं इन दलालों की हिम्मत तो देखिए. जब्त ट्रक को सुबह करीब 4:00 बजे चालक लेकर फरार हो गया, इसे कोडरमा घाटी में मौजूद पीसीआर वैन की मदद से नौवां माइल के समीप चालक सहित पकड़ लिया, पीछे से कोडरमा थाना की पेट्रोलिंग जीप भी पहुंची और ट्रक को कोडरमा ले आई है अब आगे की कार्यवाई की जा रही है.

रिपोर्ट : संजय कुमार, कोडरमा