रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत को लेकर कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री ने हेल्थ अपडेट दिया है. दीपिका पांडे सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि मंत्री हफीजुल हसन की हालत अभी स्थिर है. अचानक उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था. जिसके बाद पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. आगे जैसा भी डॉक्टर जानकारी देंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि गुरूवार की सुबह मंत्री हफीजुल हसन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक विधानसभा सत्र के बीच एचईसी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की समेत कई लोग मंत्री का हालचाल जानने पहुंचे हैं. बताते चलें कि इसी वर्ष जून महीने में दिल्ली में हफीजुल हसन के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद से डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी थी.
Recent Comments