पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बलियाडंगा क्षेत्र से 1.92 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को दबोचा. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कॉलेज के पीछे सुनसान इलाके में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है.
सिविल एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक शंभू शरण दत्त के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखकर दो संदिग्ध भागने लगे, जिनमें से एक को खदेड़कर पकड़ा गया जबकि दूसरा फरार हो गया.
गिरफ्तार युवक की पहचान आलम शेख, निवासी बड़ी अलीगंज बस स्टैंड, के रूप में हुई. उसके पास से सात पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए)/22(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments