रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सोरेन काम को गति दे रहे हैं. पूर्व संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा करने में जुटे हैं. साथ ही चुनाव के समय योजनाओं को कैसे धरातल पर उतारा गया है, इसका फीडबैक भी अधिकारियों से लिया जा रहा है. दरअसल सोमवार को झारखंड मंत्रालय में हेमंत सोरेन सभी विभाग के सचिव के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ले रहे हैं. साथ ही भविष्य में आने वाली योजनाओं पर भी चर्चा की जा रही है.
मुख्यमंत्री की यह अहम बैठक
अगर देखे तो हेमंत सोरेन की यह बैठक कई मायनों में अहम है. दरअसल मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव को देखते हुए तीन महीने तक सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं ली जा सकी. ऐसे में जब वापस से सत्ता में पहुँच गए और मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है तो अपनी पूर्व संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. आखिर बीते तीन महीने में योजना का हाल क्या है. जनता तक सरकारी योजना कितना पहुँचने में सफल हुई है. अगर कुछ खामी थी तो इसे दूर कैसे किया जाए. इन सभी मुद्दों पर जानकारी के रहे हैं.
कई अधिकारियों को विभाग में दी जा सकती बड़ी जिम्मेवारी
बता दे कि चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने कई फैसले लिए थे. इसमें मंईयां योजना से लेकर बिजली बिल माफी शामिल है. ऐसे में बिजली बिल माफी योजना कितनी सफल हुई है. इस बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही जिस तरह से कई शिकायत चुनाव के दौरान अधिकारियों की हेमंत सोरेन तक पहुंची है. उनपर कार्रवाई भी समीक्षा के बाद की जा सकती है. तो कई अधिकारियों को विभाग में बड़ी जिम्मेवारी दी जा सकती है.
Recent Comments