देवघर: बाबानगरी देवघर में मंगलवार की सुबह हुए कांवड़ियों से भरा बस दुर्घनाग्रस्त के बाद राजनीति तेज़ हो गयी थी. भाजपा के स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X पर लिखा था 18 श्रद्धालुओं की मौत इस हादसा में होने की. जिसका सभी बड़े और छोटे मीडिया हाउस ने 18 मौत की पुष्टि भी कर दी. लेकिन हमारे चैनल द्वारा शुरू से वास्तविक आंकड़ा ही बताया गया. आखिर हमारे चैनल की विश्वसनीयता कायम ही रही. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 4 की मौत घटनास्थल पर जबकि एक सदर अस्पताल में और एक ऐम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है. खुद भाजपा के पूर्व देवघर जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक नारायण दास भी मानते है कि जो जिला प्रशासन ने मौत का आंकड़ा दिया है वही सही है.

नारायण दास ने हेमंत सरकार से मांग की है कि जो भी घायल हुए है उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के बाद उन्हें सकुशल घर वापसी करवाया जाए. वही मृतकों को आपदा प्रबंधन द्वारा किया 1 लाख का जो प्रावधान है उसके अलावा 10-10 लाख का मुआबजा दिया जाए. देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास सदर अस्पताल से लेकर ऐम्स तक मे इलाजरत घायलों का हाल जानने के बाद सरकार से मांग की.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा