दुमका(DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका में रफ्तार का कहर देखने को मिला. दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए.पहली घटना जामा थाना के बारा पलासी के समीप की है जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. बस कोलकाता से भागलपुर जा रही थी. चालक के झपकी लेने के कारण बस दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है.
सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया. घायलों में चक्रधर और काजल सरदार सहित एक अन्य यात्री को काफी चोट लगी है, जबकि शिबू सरदार सहित एक बच्चा और कुछ अन्य यात्री आंशिक रूप से घायल है.
वहीं दूसरी घटना दुमका भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना के कुरमाहाट के समीप की है. जहाँ स्कार्पियो और स्टोन चिप्स लोड हाईवा में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट:पंचम झा
Recent Comments