रांची(RANCHI): झारखण्ड में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सभी विधायक अपनी अपनी दावेदारी करने में लगे है.   कांग्रेस के विधायक दिल्ली दौड़ लगा रहे है तो राजद के विधायक लालू आवास पहुँच कर आशीर्वाद मांग रहे हैं. ऐसे में देखे तो राजद से किसी एक विधायक को मंत्री बनना है. 
और मंत्री बनने की  रेस में तीन विधायक है.लेकिन अंतिम फैसला लालू यादव को लेना है. इसी कड़ी में सुरेश पासवान पटना से रांची तक दौड़ लगाने में लगे है.पहले पटना पहुँच कर  लालू यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया है.इसके बाद रांची पहुँचते ही मुख्यमंत्री आवास पहुँच कर हेमंत से मिले. 

दरअसल सुरेश पासवान देवघर से विधायक है.  कहा जाता है क़ि लालू परिवार के बेहद करीबी भी है. ऐसे में मंत्री मंडल में जगह सुरेश पासवान को दी जाती है या फिर किसी और को यह तस्वीर दो दिनों साफ़ हो पायेगा. लेकिन इससे पहले मंत्री बनने की चाह में विधायक खूब दौड़ लगा रहे है. 

बता दे कि राजद के चार विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे है. चार में तीन मंत्री मंडल में शामिल होने के लिए लालू दरबार की पैरवी कर रहे है. गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद संजय सिंह यादव के साथ देवघर विधायक नरेश पासवान मंत्री बनने की रेस में है.