सिवान(SIWAN): बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और अब सिवान जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड संख्या-32 में दबंगों ने दिनदहाड़े न सिर्फ हथियार लहराए, बल्कि खुलेआम हवाई फायरिंग भी की और 20,000 की रंगदारी की मांग की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जिले की पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है.
पीड़िता ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
पीड़ित प्रकाश कुमार ने नगर थाना और सिवान के पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि वह अपनी रजिस्ट्रीकृत जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे, तभी स्थानीय दबंग विजय चौधरी पुत्र शिवजी चौधरी, अपने 10–15 हथियारबंद गुर्गों के साथ पहुंचे और जबरन ताला तोड़कर घर में घुस गए.आरोपियों ने 20,000 की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.प्रकाश कुमार के अनुसार, सभी हमलावरों के पास बंदूकें थीं और उन्होंने इलाके में आतंक फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की.इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं और पीड़ित परिवार बेहद डरा हुआ है.
वायरल वीडियो ने उड़ाया पुलिस प्रशासन का होश
स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए इस घटना के वायरल वीडियो ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपराधी खुलेआम हथियार लहराते नजर आ रहे हैं और किसी भी कानून या व्यवस्था का भय नहीं है. इस मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.लोगों का कहना है कि अपराधी न सिर्फ बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बल्कि प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रहे है.पीड़ित परिवार ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आत्मरक्षा के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.यह घटना न सिर्फ सिवान में बढ़ते अपराध की तस्वीर पेश करती है, बल्कि पूरे बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.
Recent Comments