TNP DESK: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से बड़ी खबर आई है. यहां पर तीन दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया गया है. पंजाब में पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोपी ये तीन आतंकी यहां छिपे हुए थे. पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद से आतंकवादियों को मार गिराया है. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
जानिए कहां हुआ यह बड़ा एनकाउंटर
पंजाब पुलिस की एक टीम गुरदासपुर पुलिस चौकी हमले के आरोपी आतंकियों की तलाश में सर्विलांस के आधार पर पीलीभीत पहुंची. इन तीन आतंकवादी के बारे में यह सूचना मिली कि ये पीलीभीत के पूरनपुर में छिपे हुए हैं. पीलीभीत के एसपी ने कहा कि पूरनपुर के जिस घर में ये आतंकवादी छिपे हुए थे, उसे पहले घेर लिया गया. फिर आतंकियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई. लेकिन इन लोगों ने सरेंडर नहीं किया. उल्टे पुलिस पर गोली चलाने लगे तब इन्हें एनकाउंटर में मार गिराया गया. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पंजाब और उत्तर प्रदेश की पुलिस के बेहतर समन्वय से यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई. गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत नामक इन तीनों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इन लोगों पर गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनाइट से हमला करने का आरोप है. इनके पास से दो एक-47 राइफल और दो ब्लॉक पिस्तौल बरामद किया गया है.
Recent Comments