धनबाद (DHANBAD) : बीसीसीएल पुटकी बलिहारी एरिया के क्षेत्रीय कार्यालय के बाथरूम में संदिग्ध स्थिति में मृत पाई गई युवती पार्वती के मामले की सीआईडी जांच होगी. शुक्रवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर घटना की न्यायिक जांच की मांग की, सीएम ने मामले की सीआईडी जांच कराने के निर्देश गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को दिया है.
6 दिनों से पार्वती के शव का अंतिम संस्कार नहीं
मालूम हो कि पिछले 6 दिनों से पार्वती के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिजन शव को डीप फ्रीजर में रख आंदोलन कर रहे हैं एवं बीसीसीएल के दो अधिकारियों जीएम और कार्मिक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.बता दे कि इस मामले को विधायक ढुल्लू महतो ने विधान सभा में जोरदार तरीके से उठाया था. इधर ,धनबाद पुलिस ने भी इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इंक्वायरी टीम बनाई है.
सांसद पीएन सिंह ने की निष्पक्ष जांच की मांग
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पुटकी में रहने वाले फकीर चंद्र महतो की पुत्री पार्वती की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. सांसद ने कहा है कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. इधर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने शुक्रवार को पार्वती के परिजनों से मिली, देर शाम बीसीसीएल सीएमडी से भेंट की एवं कहा कि मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की जरूरत है.
रागिनी सिंह ने सीएमडी से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की
रागिनी सिंह ने बताया कि सीएमडी परिजनों से बात करने के लिए तैयार है. रागिनी सिंह ने डीसी और एसएसपी से भी बात की. कहा कि पार्वती के हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. इधर कल पांचवे दिन मामले को सुलझाने के लिए थाना परिसर में एसडीओ की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता हुई लेकिन वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई. बता दें कि आंदोलन के कारण पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह से बंद है. कोई अधिकारी ऑफिस नहीं आ रहे हैं, पिछले 6 दिनों से कामकाज पूरी तरह से ठप है.
"मिले मुआवजा और आश्रित को नौकरी"
इंटक के उपाध्यक्ष एके झा ने पार्वती की संदिग्ध मौत के मामले में कहा कि पार्वती के मृत शरीर का संस्कार नहीं हो पाया है ,कर्तव्य बनता है कि पार्वती के पार्थिव शरीर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए. इसमें जो खर्च आए ,उसका वहन प्रबंधन करे. उन्होंने यह भी कहा है कि मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता अलग-अलग जांच कमेटी बनाएं, दोनों कमेटियां समानांतर ढंग से जांच करें और जांच रिपोर्ट के अनुसार दोषियों को दंडित किया जाये. उन्होंने पार्वती के परिजनों को मुआवजा और उसके भाई को नियोजन देने की भी मांग की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार के साथ हर मोर्चे पर इंटक सहयोग देगा.
विधायक ढुल्लू महतो की गैरमौजूदगी में समझौता को तैयार नहीं परिजन
इधर ,जानकारी मिली है कि परिजन विधायक ढुल्लू महतो की गैरमौजूदगी में कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. विधायक फिलहाल रांची में हैं. संभव है उनके आने के बाद एक बार फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो. बहरहाल ,6 दिनों से लाश का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है और परिजन आंदोलन कर रहे हैं. और बीसीसीएल पुटकी के दो अधिकारिओ की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. दो दिन पूर्व लोगो ने कैंडल मार्च निकलकर लोगो ने न्याय की मांग की थी.
Recent Comments