पटना(PATNA):महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गंभीर सवाल उठाए है उन्होंने कहा है कि कई काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए है, वहीं समस्तीपुर में VVPAT की पर्ची मिलने की घटना चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है.
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से की जांच की मांग
तेजस्वी यादव ने कहा हमने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है.आयोग को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहा है तो करने दीजिए, क्योंकि जनता ने हमें बहुत वोट दिया है.तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी कट्टे की बात करते हैं, लेकिन 65% आरक्षण जो हम लोगों का अधिकार है, उस पर एक शब्द नहीं बोलते.गुजरात में क्या दिया, बिहार में क्या दिया. इनका 11 साल का हिसाब जनता मांग रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बरसे तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मंत्री रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं करते.प्रधानमंत्री और उनके मंत्री पढ़ाई-दवाई की बात नहीं करते, बस लोगों को भटकाने की राजनीति करते है.तेजस्वी यादव ने विश्वास जताया कि जनता इस बार महागठबंधन को बहुमत देगी.उन्होंने कहा हमें जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है. लोग बदलाव चाहते है. गड़बड़ी करने वाले कोशिश करें, लेकिन जनता का जनादेश किसी के बस की बात नहीं है.तेजस्वी यादव ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेगा और मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सभी जिलों में अपने एजेंट्स को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी गड़बड़ी को तुरंत चिन्हित किया जा सके.

Recent Comments