जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पोटका विधानसभा के कवाली थाना अंतर्गत चापी गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा तीन महिलाओं के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसमे एक महिला की मौत हो गई थी.वही दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी .इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.

पढ़े कैसे हुआ मामले का खुलासा 

 इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की. जांच में यह बातें सामने आई कि इस गांव के रहने वाले लोगों के साथ जमीन का विवाद था जमीन विवाद में पहले भी मारपीट हुई थी. इसी विवाद को लेकर रात के वक्त घर में घुसकर हमला कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है और अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा