धनबाद(DHANBAD): साइबर अपराधियों की करतूत से हर कोई परेशान है. साइबर अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं .अगर कोई बचा हुआ है तो साइबर अपराधियों की मर्जी से. रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. फ्रॉड के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं.

बिना पूंजी पगहा के अथाह कमाई की वजह से नए-नए लड़के इस धंधे में जुट रहे हैं .जामताड़ा की पाठशाला से निकलकर वह पूरे देश में फैल कर लोगों को ठग रहे हैं. उनका संबंध देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है. साइबर अपराधी अब बड़े अधिकारी और विधायकों तक को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है .मतलब साफ है कि उन्हें अब कोई भय नहीं है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. 

इसकी सूचना मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा सक्रिय हुए और पुलिस में इसकी शिकायत की. सोशल मीडिया पर अपील की है कि उनके नाम का फोटो लगा फर्जी आईडी बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है. किसी के पास अगर लिंक आए तो इस पर ध्यान नहीं दें .फर्जी अकाउंट से एक व्यक्ति पैसे की मांग कर रहा है. उसका पासबुक मांगा जा रहा है. वैसे भी सोशल मीडिया पर रोज लिखा देखने को मिलता है कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. फर्जी अकाउंट बना लिया गया है. अगर कोई पैसे की मांग करें तो आप सचेत रहें. फर्जी फेसबुक आईडी को एंटरटेन नहीं करें. साइबर अपराधी अपना नया-नया ठिकाना रोज बना रहे हैं .देवघर धनबाद, रांची, गिरिडीह सहित अन्य जिले उनके निशाने पर हैं.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो