साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिसिया तंत्र चौपट और बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बदमाश कई दिनों से बरतल्ला गांव के ग्रामीणों को खुलेआम अवैध हथियार लहराकर डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मिर्जाचौकी थाने को इसकी जानकारी तक नहीं है, या फिर थानेदार जानबूझ कर चुप बैठे हैं. ऐसे कई सवाल हैं जो उठ रहे हैं.
दरअसल मिर्जाचौकी थाने के बरतल्ला गांव में चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग करने के आरोप में दर्जनों ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर मिर्जाचौकी पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक पहले भी कई बार जेल जा चुका है. इधर, ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किए जाने के बाद सब इंस्पेक्टर आफताब अंसारी और एएसआई विल्सन हांसदा ने दल-बल के साथ आरोपी अवधेश कुमार की तलाशी के दौरान एक देसी पिस्तौल बरामद की है.
दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में चोरी, छिनतई और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा था. लोगों को जान से भी मारने की धमकी भी दे रहा था. दरअसल कई दिनों से गांव में रात में गोलियों की आवाज आ रही थी और लोग डरे हुए थे. लेकिन सवाल यह उठता है कि एक आरोपी युवक हाथ में अवैध हथियार लेकर कई दिनों से ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देता रहता है. जबकि उस युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस खामोश क्यों थी? क्या वर्तमान थाने की पुलिस या व्यवस्था कमजोर है?
बहरहाल इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मिर्जाचौकी थाने के आसपास के बाजारों में यह चर्चा का विषय बन रहा है कि जब से रूपेश कुमार थाना प्रभारी बने हैं तब से कुछ महीनों तक इलाके में शांति रही. लेकिन पिछले कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई बार थाना प्रभारी को फोन करने के बाद भी वह फोन नहीं उठाते हैं. पता नहीं क्या हो रहा है. हालांकि आज बुजुर्गों ने हिम्मत दिखाई और आतंक फैला रहे आरोपी अवधेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments