मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले में लगातार तीन दिनों के भीतर तीन अलग-अलग वीडियो वायरल होने से सुशासन की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है. हर वीडियो दबंगों की गुंडागर्दी और प्रशासनिक ढिलाई को उजागर करता है.

वायरल वीडियो 1 – मकान तोड़ते दबंग

पहला वीडियो मुसहरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.इसमे कुछ दबंग अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर एक मकान तोड़ते नजर आ रहे है. वीडियो में कहीं भी पुलिस या प्रशासन का हस्तक्षेप दिखाई नहीं देता, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है.

वायरल वीडियो 2 – युवक को नंगा कर पिटाई

दूसरा वीडियो नगर थाना क्षेत्र के कमरा मोहल्ला का बताया जा रहा है.इसमे एक समारोह स्थल पर कुछ युवक एक लड़के को नंगा कर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है. पीड़ित युवक लगातार रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावर उसे लात-घूंसों से पीटते रहे.

वायरल वीडियो 3 – मकान तोड़ने की कोशिश

तीसरा वीडियो सदर थाना क्षेत्र के पताही का है. इसमे दर्जनों लोग एक नवनिर्मित मकान के नीचे शोर मचाते नजर आ रहे है, जबकि एक व्यक्ति छत पर चढ़कर रेलिंग तोड़ता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह कार्रवाई भू-माफियाओं के दबाव में की गई.

पुलिस का पक्ष

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की घटना पहले से कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में कई लोग घायल भी हुए है, जिनका इलाज जारी है.पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नंगा कर पिटाई का मामला भी पुलिस के संज्ञान में आ चुका है.पीड़ित की पहचान कर उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ताकि उसका बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा सके.फिलहाल तीनों वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है और लोग सुशासन की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है.