दुमका (DUMKA) : दुमका शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में वृद्ध दंपत्ति की निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व मे चार थाना की पुलिस को लगाया गया है. दुमका नगर, मुफ्फसिल शिकारीपाड़ा और जामा थाना की पुलिस टीम द्वारा जाँच शुरू कर दी गईं है. टीम द्वारा दोहरे हत्याकांड मे हरेक बिंदु पर बारीकी से जाँच की जा रही है.
रांची से पहुंची FSL की टीम, ढूंढा सुराग
हत्यारे तक पहुंचने के लिए रांची से एफएसएल (forensic science laboratory) की टीम गुरुवार को दोपहर घटना स्थल पर पहुंची. टीम द्वारा संभावित साक्ष्य को तलाशा गया. पुलिस हत्या के तमाम संभावित कारणों की गहनता से जांच में जुट गई है.
एसपी का दावा, हत्यारोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार घटना स्थल पर पहुंचे. स्थल निरीक्षण के पश्चात उन्होंने अधिकारीयों को कई निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
शातिराना अंदाज में दिया घटना को अंजाम, गांव में मातम का माहौल
चोरकट्टा गाँव मे हुई दंपत्ति की हत्या के बाद पुरे गाँव मे मातम का माहौल है. लोग हत्या के बाद डरे सहमे है. घटना को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया. अज्ञात अपराधी ने घर ने घुसकर वृद्ध दंपति के सर पर वार कर हत्या कर दिया. नव गोपाल साहा उर्फ मथुरा साह (उम्र 65 वर्ष) और उनकी पत्नी बीमु बाला साह( 55 वर्ष) दो दिनों से घर में अकेली थी.मृतक दंपत्ति का एक मात्र बेटा और पुत्रबधु सोमवार को मनसा पूजा में गोड्डा गए हुए थे. कल बुधवार की रात करीब रात 9 बजे बेटा और पुत्रबधु घर लौटे तो दरवाजा बंद पाया. दोनों जब दूसरे गेट से अंदर जाकर देखा तो दंपति मृत पड़े थे. शव खून से लथपथ पड़ा था.
Recent Comments