जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार हो गए हैं. दरअसल बिष्टुपुर पुलिस द्वारा टाटा कंपनी में चोरी करते दो चोरों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दोनों को पुलिस की निगरानी में जेल भेजनें से पहले प्रक्रिया के तहत आरोपियों को एसएसपी कार्यालय लाया गया था. यहां मौका देख दोनों चोर पुलिस के वाहन से कूद कर फरार हो गए हैं. अब इस घटना के बाद पुलिस जवानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद काफी दौड़ भाग करने के बाद पुलिस ने एक चोर को पकड़ा, वहीं दूसरा चोर भाग निकला. अब दूसरे चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं एक कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस जवानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहें हैं आखिर पुलिस गिरफ्तार करने के बाद लापरवाह कैसे कर सकती है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments