धनबाद (DHANBAD) : अब तो हद हो गई, आप इस मामले को सुन-जानकर माथा पीट लेंगे. खुद से ही पूछेंगे कि हमारा समाज और हम कहां जा रहे हैं? खुद के रिश्तेदारों से शादी करने की तो कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है. लेकिन एक ऐसा मामला आया है,जिसमे एक बहुत कम उम्र की बच्ची बगैर शादी के ही मां बन गई है. इस घटना को जो भी सुन रहा है, आश्चर्य व्यक्त कर रहा है और खुद से पूछ रहा है कि आखिर हम किधर जा रहे हैं? धनबाद में समाज का एक विकृत चेहरा फिर सामने आया है. यह अलग बात है कि मामला गिरिडीह जिले का है. लेकिन एक नाबालिक बच्ची धनबाद के SNMMCH में बच्चे को जन्म दिया है. पहले उसे प्रेम प्रसंग में उसे फंसाया गया, फिर उसे गर्भवती बनाकर छोड़ दिया गया.
मंगलवार को धनबाद के अस्पताल में कराया गया था भर्ती
इस घटना को जो भी सुन रहा है,आश्चर्य प्रकट कर रहा है. यह तो डॉक्टर और नर्सो की सूझबूझ और मेहनत रही कि बच्ची का सुरक्षित प्रसव हो सका. प्रसव के समय उसकी हालत गंभीर थी. परिजनों ने उसे मंगलवार की शाम धनबाद में भर्ती कराया. इसके पहले बताया जाता है कि घर वाले बात को छुपाने की कोशिश की. लेकिन जब प्रसव पीड़ा बढ़ी तो उसे लोकल किसी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन बच्ची की हालत को देखते हुए लोकल अस्पताल ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. उसके बाद मंगलवार की शाम उसे धनबाद में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मां और नवजात स्वस्थ है.
मां और बच्चे पर डॉक्टर रख रहे निगरानी
दोनों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. परिजनों ने गांव के ही एक लड़के को पूरे मामले के लिए जिम्मेवार बताया है. गांव के लड़के ने ही नाबालिक को गर्भवती किया, जिस वजह से बेहद कम उम्र में बिना विवाह के मां बन गई. अस्पताल प्रबंधन इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी है. सूचना पर सरायढेला पुलिस ने बड़ी अधिकारियों और बाल कल्याण समिति को पूरी जानकारी दी है. आरोपी युवक पर अब पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments