टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Whatsapp जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है, इससे उन यूजर को काफी फायदा मिलेगा जो ग्रुप कॉल पर ज्यादा बात करते हैं. बता दें कि इस हफ्ते, व्हाट्सएप ने कई नए फीचर को जोड़ा है. इसमें ग्रुप कॉल के दौरान दूसरों को म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
अग्निपथ को लेकर क्या कहते हैं राजनीतिक वीर, जानिए विपक्षी नेताओं के निकले बोल
यह उन यूजर के लिए काफी लाभकारी होने वाला है जो एक ग्रुप कॉल के दौरान किसी खास शख्स को म्यूट करना चाहते हैं. यह बिल्कुल बाकी कान्फ्रेंस एप के जैसे ही काम करेगा. बाकी एप जैसे ज़ूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम, गूगल मीट आदि. व्हाट्सप्प की बात अकरें तो इसमें 8 लोगों को ग्रुप कॉल और 32 लोगों को audio कॉल में साथ बात करने का और उसमें से किसी भी यूजर को mute करने का फीचर मिलेगा.
कॉल के दौरान मैसेज भी भेज सकते हैं यूजर्स
वहीं इस नए फीचर के तहत व्हाट्सप्प यूजर को किसी ग्रुप audio या video कॉल के दौरान कॉल पर मौजूद शख्स को मैसेज भेजने की भी अनुमति देता है, जो तब उपयोगी होता है जब आपको किसी को एक नोट भेजने या एक मजाक को क्रैक करने की आवश्यकता होती है जो पूरे ग्रुप के सामने नहीं कहा या भेजा जा सकता है. इसके साथ ही व्हाट्सएप एक नया बैनर भी पेश कर रहा है जो आपको बताएगा कि कौन कॉल शुरू होने के बाद इसमें शामिल हो रहा है.
Recent Comments