रांची(RANCHI): पहले पबजी (PUBG) और फिर बीजीएमआई (BGMI) को भारत में बैन कर दिया गया है. खबर की जानकारी जैसे ही गेम शौकीन लोगों को मिली तो वो निराश हो गए. दरअसल, बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया है. इसके हटते ही मामला ट्विटर में ट्रेंड करने लगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बीजीएमआई भारत में बैन है या नहीं. लेकिन यह फिलहाल प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहा है.
ये खेल सकते हैं गेम
BGMI प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लोगों को लग रहा है कि कंपनी कोई बड़ा अपडेट लेकर आएगी या ये भी PUBG की तरह भारत में बैन हो जाएगा. हालांकि आपको बता दें कि जिसके पास ये गेम पहले से डाउनलोड है वो इसे अभी भी खेल सकते हैं. वहीं, कंपनी ने कहा कि हमें भी नहीं पता है कि गेम को क्यों हटाया गया है. हम जल्दी ही भारत सरकार से बात करेंगे. वहीं, प्ले स्टोर के अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने ऐप हटाने को कहा था तो हमने ऐप हटा दिया. आपको बता दें कि राज्यसभा में भी BGMI का मामला उठ चुका है.
ये भी देखें:
Ind vs WI T20 Series: पहला मुकाबला आज रात 8 बजे, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
एक साल पहले हुआ था BGMI लॉन्च
भारत में जब यूजर के डेटा की चोरी की बात सामने आई थी तब भारत सरकार ने PUBG को भारत में बैन कर दिया था. जिसके कुछ साल बाद बीजीएमआई ने भारत में अपनी वापसी की थी. BGMI के निर्माता, क्राफ्टन ने कहा था कि उसने भारतीय यूजर्स के लिए चीन स्थित Tencent से संबंध तोड़ दिए है. हमने बीजेएमआई के लिए कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ Azure के लिए भी करार किया था.
Recent Comments