टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के दौर में स्मार्टफोन लोगों के लिए फैशन नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है. आपके स्मार्टफोन में ही आपकी सारी जरूरत की चीजें उपलब्ध होती है. जिसके बिना गुजारा अब मुश्किल सा लगता है. इसके बिना हम एक मिनट भी नहीं रह सकते हैं, क्योंकि किसी को पैसे पेमेंट करना हो, टीवी देखना हो, या गाना सुनना हो या फिर टाइम ही देखना हो सब कुछ हम फोन में ही करते हैं .ऐसे में जब इसमे किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो फिर हमारा जीवन मुश्किल में पड़ जाता है.
कई बार फोन में आ जाती है ग्रिन लाईन
इन दिनों बहुत सारे लोगों के फोन की स्क्रीन में ग्रीन लाइन आने की समस्या देखी जा रही है जिसमे स्क्रीन में कुछ भी देखने में परेशानी होने लगती है.यदि आप भी इस परेशानी के शिकार हो चुके हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप घर बैठे इसे ठीक कर सकते हैं.वो ट्रिक क्या है आगे हम आपको बतानेवाले हैं.
पढ़ें क्यों फोन की स्क्रिन पर आता है ग्रिन लाईन
अब बताएं कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर जो हरे रंग की लाइन्स आ जाती है उसकी कई वजह हो सकती है. इसकी पहली वजह तो फोन का ओवर हिटिंग या वोल्टेज में बहुत ज्यादा फ्लेचुएशन यानि चार्ज में लगाने के समय में वोल्टेज का ज्यादा बदलाव होना होता है.वही स्क्रीन में AMOLED या OLED पैनल में किसी तरहैसी परे की दिक्कत आने की वजह से भी होता है,वहीं डिस्प्ले का कनेक्टर ढीला या डैमेज होने पर भी परेशानी हो जाती है.वहीं फोन के अंदर पानी घुसने की वजह से या स्क्रीन सर्किट में दिक्कत होने की वजह से भी परेशानी होती है.
इन वजहों से भी होती है परेशानी
वहीं कई बार स्मार्टफोन में आए ग्रीन लाइन्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के बाद UI में खामियों की वजह से भी ग्रीन लाइन आ जाती है.वहीं कई बार थर्ड पार्टी ऐप्स या कस्टम थीम्स की वजह से भी ग्राफिक्स में दिक्कत आती हैं.यदि ग्रीन लाइन सॉफ्टवेयर से जुड़ी खामियों की वजह से आयी है, तो घबराने की जरुरत नहीं है, इसे घर बैठे ठीक किया जा सकता है.
पढ़ें इसको कैसे ठीक किया जा सकता है
चलिए जानते है अगर आपके फोन में ग्रीन लाइनें दिखने लगे तो आपको क्या करना चाहिए तो आपको सबसे पहले अपने फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए.कई बार बस इतना करने के बाद ही ग्रिन लाईन फिक्स हो जाती है. वहीं डिवाइस एंड्रयॉड फोन में Safe mode का ऑप्सन मिलता है, इसमे आप फोन ऑन करके देख सकतो है.इसके साथ ही आप फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करके देख सकते है. इससे भी कई बार कंपनियां ग्रिन लाईन फिक्स कर देती है.
ट्रिक्स से ना हो ठीक तो करें ये काम
अगर ये सब करने के लिए भी आपका फोन से ग्रीन लाइन ठीक नहीं हो रही है तो जरुर हार्डवेयर से जुड़ी दिक्कत हो सतती है.ऐसे में आपको नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर फोन को ठीत कराना चाहिए.कई कंपनियां इसको बिना किसी चार्ज के फिक्स कर देती है.सैमसंग वनप्लस भी इसको मुफ्त में फिक्स कर देती है.
Recent Comments