टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों साइबर अपराध लोगों के लिए काफी ज्यादा परेशानी का सबब बन चुका है. अब लोग किसी भी काम को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से करते है.ये सभी काम इंटरनेट के द्वारा ही किया जाता हैं जिसमे स्कैन का भी खतरा काफी ज्यादा होता है. पहले लिंक भेजकर ये शातिर अपराधी स्कैम करते थे, और लोगों के खाते से पैसे उड़ा लिया करते थे, लेकिन अब साइबर क्रिमिनल क्राइम करने के नये हथकंडे अपना रहे हैं.

बस रखें सरकार की इन बातों का ध्यान, रहेंगे सुरक्षित

यदि आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और ऑनलाइन लेन-देन करते हैं तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है,क्योंकि यदि आप सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं तो फिर आप ऑनलाइन स्कैम से बच सकते हैं. इस फ्रॉड से यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम CERT-in ने कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं जो हम आपको आज हम बतानेवाले हैं.

URL को करें डबल चेक

आइए जानें CERT-in ने अपने यूजर्स के लिए किन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है.इसमे सबसे पहले बताया गया है कि स्कैमर हमेशा असली वेबसाइट का फेक वर्जन बनाकर लोगों को धोखा देते है. इसलिए लोगों को हमेशा URL को कई बार चेक करना चाहिए.

पब्लिक कंप्यूटर यूज करने के बाद अकाउंट जरुर करें लॉग आउट

वहीं ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आपको कभी भी पब्लिक या शेयर्ड कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद अपने अकाउंट को साइन आउट कर देना चाहिए.अगर आप उसमे साइन आउट नहीं करते है तो  कोई और इसके साथ छेड़छाड़ करके स्कैम कर सकता है.

मैन्युअली एंटर करें पासवर्ड

वहीं किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को ब्राउजर में सेव करने से बचना चाहिए, और इसको मैन्युअली एंटर करना चाहिए, ऐसा करने से अगर आपका फोन या लैपटॉप किसी दूसरे के हाथ में चला जाता है तो फिर कोई भी आपका फोन या लैपटॉप में कोई भी अकाउंट लॉगिन नहीं कर सकता है जिसे आप ऑनलाइन स्कैन से बच सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले करें ये काम

वहीं यदि सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता को जांच करना ना भूले,वहीं अपने अकाउंट को प्राइवेट करके रखें.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें विजिट

सारी सावधानी बरतने के बाद भी यदि आपके साथ साइबर क्राइम होता है, तो आपको 1930 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो www.sybercrime.gov.in पर विजिट करें.वहीं ऑनलाइन टिप्स लेने के लिए आप www.cert in.org पर जाएं.