टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अप्रैल महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है ऐसे में कड़कड़ाती धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल .है ऐसे में जब लोग घर पहुंचते हैं तो उन्हें उम्मीद होती है कि घर जाकर पंखा कूलर या एसी में ठंडी हवा मिलेगी, लेकिन घर जाकर जब वह उम्मीद पूरी नहीं होती है तो फिर आपको गुस्सा आता है. अगर आपके भी घर में भी लगा AC कमरे को ठंडा नहीं कर रहा है या कूलिंग नहीं कर रहा है तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे जिससे आप घर बैठे अपने AC को ठीक कर सकते हैं और AC अच्छे से कूलिंग करने लगेगा.
एयर फिल्टर करें साफ
जब भी आपका AC अच्छी तरह से कूलिंग ना करें तो आपको सबसे पहले एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए. एयर फिल्टर एसी में हवा को फिल्टर करने का काम करता है. अगर उसमे धूल मिट्टी या बालों की परत जम जाती है तो भी AC अच्छे से काम नहीं कर पाता है, जिससे हवा का फ्लो रुक जाता है, इससे ठंडी हवा कमरे में सही तरीके से नहीं मिलती है और AC ज्यादा वोल्टेज खींचने लगता है.इसीलिये एयर फिल्टर को हर 15 से 20 दिन में साफ करना जरूरी होता है.
गैस रिफिल करायें
वहीं AC के ठीक से काम नहीं करना या कूलिंग नहीं करने के पीछे गैस भी वजह हो सकती है जब आपके AC में रेफ्रिजरमेंट में गैस की कमी होती है तो फिर अच्छे से कम नहीं करता है.इसलिए आपको AC में गैस रिफिल कराना भी जरूरी है.गैस रिफ्ल कराने के लिए किसी टैक्नीशियन को बुलाना ही सबसे अच्छा होता है.यह अपने से काम करने वाली चीज नहीं है इसमें बहुत सावधानियां बरतनी पड़ती हैं.
रिमोट में करें ये सेटिंग्स
वहीं यदि सारे उपाय करने के बाद भी अगर आपके AC में कूलिंग कम है तो फिर आपको रिमोट की सेटिंग ठीक करनी चाहिए. अक्सर ऐसा होता है कि हम रिमोट की सेटिंग छोड़ कर बाकी सारी चीजें कर लेते है, लेकिन जरुरत हमें रिमोट देखनो की होती है.कई बार ऐसा होता है कि गलती से रिमोट से फैन या ड्राई मोड ऑन हो जाता है, जिसकी वजह से ऐसी केवल हवा फेंकता है इसलिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके AC के रिमोट में सेटिंग्स क्या किया गया है.वहीं तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 26 के बीच रहना चाहिए.
आउटडोर यूनिट को भी साफ करना जरूरी है
वहीं आपको AC के आउटडोर यूनिट को भी साफ करना जरूरी है. बाहर आउटडोर यूनिट रहने की वजह से धूल-मिट्टी दीवार से गंदगी उसमे जम जाती है.जिससे हवा की आवाजाही में रुकावट आती है.धूप में रखे रहने की वजह से हवा को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत की जरुरत होती है, इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि उसे छांव में रखें. ताकि वह सही से काम कर सके.
इन खास बातों का रखे ख्याल
वहीं आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है कि कमरे की बनावट और खिड़की दरवाज़ों की स्थिति भी AC पर असर डालती है.यदि आपके आपके कमरे में धूप सीधे आती है, खिड़कियाँ से गर्म हवा भीतर घुसती है तो AC कितनी भी अच्छा हो ठंडक महसुस नहीं होगी.इसलिए खिड़कियों पर मोटे परदे लगाना दरवाजे को बंद रखना जरूरी है.
Recent Comments