टीएनपी डेस्क (TNP DESK): किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए या विदेश यात्रा के लिए हमें पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है, जब भी कभी पढ़ने के लिए तो कभी नौकरी आदि के लिए हम दूसरे देश में जाते है, तो पासपोर्ट बनवाना पड़ता है, पासपोर्ट बनाना बहुत ही मुश्किल काम होता था,जहां लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन आज के डिजिटल युग में अब पासपोर्ट बनाना काफी ज्यादा आसान हो चुका है.

घर बैठे आप कर सकते है पासपोर्ट अप्लाई

अब आप घर बैठे ही बिना किसी परेशानी के पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं. इसको बनाने में कितनी फीस लगेगी, किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, और इसका पूरा प्रोसेस क्या है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है.

जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आपको बताये कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल https://passportindia.gov.in पर विजिट पर करना होगा, ये सरकार की ओर से प्रोवाईड की गयी सरकारी पोर्टल है, जहां से आप पासपोर्ट से जुड़ी सभी जानकारी और सेवाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं. यहां आप New user ? register now पर क्लिक करके रजिस्टर करें. जिसमे आपको कुछ जरूरी जानकारी पूछी जायेगी, जिसमे आपका नाम, जन्म तिथि, ईमेल आदि की जानकारी मांगी जाएगी. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा. जिससे आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं.

इस तरह कर सकते है फीस का भुगतान

लॉगिन करने के बाद Apply for fresh passport /re-issue passport  पर क्लिक करें.जहां आपके स्क्रिन पर एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपकी पर्सनल पता, जरुरी जानकारी भरनी पड़ेगी, वहीं pay and schedule appointment पर जाने के बाद नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र PSK या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र POPSK पर जाकर appointment schedule कर सकते है. वहीं इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, इसके लिए आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या यूपीआई से कर सकते है.

इन जरुरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

चलिए अब जान लेते हैं कि पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपके पास किन बेसिक डॉक्यूमेंट्स और कितनी फीस की जरूरत पड़ती है. आपको बताये कि पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावजों की जरूरत पड़ती है जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र पता प्रमाण, बिजली बिल बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ती है. वहीं इसका फी पासपोर्ट के प्रकार पर डिपेंड करता है यदि सामान्य पासपोर्ट बनवा रहे है, तो 15 सौ से 2 हजार और तत्काल बनवा रहे है, तो ज्यादा फीस देनी पड़ेगी.

मोबाईल से घर बैठे करें अप्लाई

आपको बताएं कि आप पासवर्ड सेवा पोर्टल के अलावा, आप mPassportseva मोबाइल ऐप से भी पासपोर्ट के लिए घर बैठें भी आवेदन कर सकते है. इसको आप प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है.इसकी मदद से आप एप्लिकेशन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते है, तो वहीं अपॉइंटमेंट भी शेड्यूल कर सकते हैं.