धनबाद(DHANBAD): आखिर यह कौन सा बाइकर्स गैंग धनबाद शहर में प्रवेश कर गया है. जो एक तरफ पुलिस को ललकार रहा है तो दूसरी ओर लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित कर दिया है. महिलाएं पूछ रही हैं कि एसएसपी साहब ! क्या हमलोग सोना पहनकर सड़क पर निकलना बंद कर दे. बुधवार और गुरुवार को धनबाद में पांच ऐसी घटनाएं हुई ,जो नागरिकों को चिंता में डाल दिया है. अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है. बुधवार को दो घटनाएं हुई थी ,उसके बाद तो गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन से शुरू हुआ घटनाओं का सिलसिला रात लगभग 9 बजे गोल बिल्डिंग तक पहुंच गया . उस वक्त पुलिस ओज़ोन गलेरिया में हुई फायरिंग की जाँच को मौजूद थी.फिर भी घटना हो गई.
इसके पहले बुधवार को भी झाड़ूडीह और स्टील गेट में चेन छिनतई की दो घटनाएं हुई थी. गुरुवार को पहली घटना धनबाद के पुलिस लाइन के पास रहने वाली शोभा रानी सरकार के साथ हुई. अपराधियों ने अपने को अधिकारी बताकर वृद्ध महिला से गहने उतरवा लिए. ठिठाई देखिये -गहने हाथ से नहीं निकल रहे थे तो तेल का भी इंतजाम ठगो के पास था. वृद्ध महिला की बहू ने बताया कि वह लोग पुलिस अधिकारी बन गहने उतरवा लिए और फिर कांच की चूड़ी वृद्ध महिला के आंचल में बांधकर घर जाने को कहा. सीधी-साधी महिला कुछ समझ नहीं पाई, वह घर चली गई और घर जाकर जब अपनी बहू को सब कुछ बताया तो भांडा फूटा कि उनके साथ ठगी हो गई है. यहां ठगो के हाथ लगभग दो लाख के गहने लगे.
इसके थोड़ी ही देर बाद बगल के डीजीएमएस कॉलोनी में उमा बनर्जी नामक महिला बच्चों को स्कूल छोड़कर घर आ रही थी. लौटने के दौरान पुलिस लाइन के पास पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधी गले से चेन छीनकर फरार हो गए. यहां अपराधी धोखा खा गए, क्योंकि चेन सोने की नहीं, बल्कि सिटी गोल्ड की थी. उसी दिन गोल बिल्डिंग,पुलिस चेक पोस्ट के पास एक महिला से बाइक सवार अपराधी चेन छीनकर फरार हो गए. महिला गोमो में सरकारी स्कूल की प्राध्यापिका थी. पेंशन के काम से पति के साथ साथ मुगलसराय से धनबाद आई थी. महिला यहाँ अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहरी थी. रात लगभग 9 बजे घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments