रांची(RANCHI): झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें धनबाद से अनुपमा सिंह, चतरा से के एन त्रिपाठी और गोड्डा से दीपिका पांडे सिंह के नाम पर मुहर लग गई है. गोड्डा सीट पर कांग्रेस को प्रत्याशी चयन करने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ी है .इस सीट में कई दावेदार रेस में थे जिसमें प्रदीप यादव,फुरकान अंसारी के साथ दीपिका पांडे सिंह शामिल थी. लेकिन इंडी गठबंधन एक मजबूत दावेदार की तलाश में थी. तीनों उम्मीदवारों में दीपिका पांडे सिंह कांग्रेस आलाकमान की पहली पसंद नीकली. गोड्डा लोकसभा में कांग्रेस के दावेदारों में कौन आगे है इससे संबंधित एक explaner द न्यूज पोस्ट ने चार माह पहले ही बताया था.
हमने “2024 का महासंग्राम: गोड्डा में दीपिका पांडेय बजा सकती है इंडिया गठबंधन का डंका” इस हेडिंग के साथ खबर दो दिसंबर 2023 को दखाया था. आखिर सभी दावेदारों में कैसे दीपिका पांडे सिंह आगे है. इससे जुड़ी सभी जानकारी दी गई थी. गोड्डा का सामाजिक समीकरण क्या है,किसके ऊपर क्या कुछ आरोप है. इसे पार्टी आलाकमान जरूर देखती है.इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत खोज और चर्चा के बाद बताया था की गोड्डा में दीपिका ही डंका बजा सकती है. आखिर में हमारी खबर पर कांग्रेस ने मुहर लगाई है. अब दीपिका पांडे सिंह गोड्डा के दंगल में भाजपा के प्रत्याशी निशिकांत दुबे के सामने आ गई है.
दीपिका पांडे सिंह की बात करें शुरू से ही कांग्रेस पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीति जीवन की शुरुआत किया है. इसके बाद विधायकी तक का सफर तय किया और अब लोकसभा जाने को दंगल में कूद पड़ी है. दीपिका पांडे के मैदान में आने के साथ ही इंडी गठबंधन को एक नई उम्मीद की किरण इस सीट पर दिखने लगी है. महगामा विधायक रहते हुए पूरे लोकसभा की समस्या पर नजर दीपिका पांडे रखती थी. वह विधायक भले ही महगामा की हो लेकिन सभी समस्या को दूर कराने की कोशिश में हमेशा आगे खड़ी दिखती थी. इन सब कारणों से ही वह जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ अन्य दावेदारों से बेहतर करने में सफल साबित हुई.
Recent Comments