रांची(RANCHI): सेना की जमीन घोटाला मामले में ED निलंबित आईएएस छवि रंजन को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में कई अंचल अधिकारी,सफेद पोश और कारोबारी पर ED की कार्रवाई हो सकती है. ED अब जानने की कोशिश में है कि आखिर छवि को कितने लोगों ने पैसा दिया और कितनी जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई है. बता दें कि सेना की जमीन घोटाला मामले में ED ने चार मई को आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट से छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूरे मामले को सरल तरीके से जानने की कोशिश में है.
सेना की जमीन के साथ साथ चेशायर होम की जमीन को रांची के DC रहते हुए छवि रंजन के साथ मिल कर भू माफिया और कई सफेद पोश लोगों ने बेच दिया था. इस जमीन को खरीदने वाला से भी आईएएस और अंचल कर्मियों का काफी करीबी रिश्ता है. ED की जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जो पैसा जमीन खरीदने के लिए दिया जाता था.उसका शोर्स क्या है. जिसने पैसा दिया उसका लिंक और कहां कहां है. सभी सवालों को जानने के बाद झारखंड में फिर एक बार ED की दबिश देखने को मिलेगी. जमीन हेरा फेरी बिना अंचल अधिकारी के मिली भगत से संभव नहीं है. इसके अंचल अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध है. आने वाले दिनों में कई अंचल अधिकारी के ठिकानों पर ED छापेमारी कर सकती है. इस पूरी गुत्थी को ED जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है.
Recent Comments