सरायकेला(SARAIKELA) जिला में सड़क दुर्घटना के कारण मौत का सिलसिला जारी है. जहां बीते दिन खरसावां थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं अब राजनगर थाना क्षेत्र के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग तेलाई में एक ट्रैक्टर के कुचलने से मोटरसाइकिल सवार दो की मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आई है. घटना के दौरान ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलटा. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।.
मृतक के मुंह बोली बुआ थी मृतका
घटनाक्रम के अनुसार गेडेसाई गांव का युवक मनोज गोप अपनी मुंह बोली फुआ देवी जोजो एक साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. युवक को कोरोना टीका(वैक्सीन) दिलाने चलियामा उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में तेलाई के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारते हुए झाड़ियों में घुस गई. इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के मदद से युवक को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक को उचित मुआवजा देने तथा सहिया के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग
इस दौरान भाजपा नेता रमेश हांसदा भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों के बीच हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि केसरगढ़िया क्लस्टर की सहिया साथी देवी जोजो एक कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों को सरकारी प्रावधानों के मुताबिक उचित मुआवजा और उसके परिवार के किसी एक को सहिया के पद पर नियुक्त किए जाने की मांग की है.
दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि जिले के विभिन्न सड़क मार्गो में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं की बात सामने आती है. जिसमें कई लोग घायल होते हैं, साथ ही कई लोगों की मौत होती है. बीते दो दिनों की बात करें तो सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में लगातार घट रही सड़क दुर्घटना के बीच प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा के चल रहे प्रयासों पर बड़ा सवाल है. जिसको लेकर प्रशासन को सही तरीके से प्रयास करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ आम लोगों को भी सड़क सुरक्षा के नियम को मानने के लिए संजीदगी दिखाने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments