रांची(RANCHI): कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू आज रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. ऐसे में अमन साहू के छोटे भाई आकाश साहू ने निचली अदालत में जमानत की गुहार लगाई है. दरअसल, होटवार जेल में बंद आकाश साहू ने अपने भाई अमन साहू के क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए एनआईए के विशेष न्यायाधीश मधुरेश कुमार वर्मा की कोर्ट में 13 दिनों की औपबंधिक जमानत देने के लिए मांग की है.
बता दें कि, मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की एनकाउंटर में मौत हो गई है. छतीसगढ़ के रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में जिस गाड़ी से अमन साहू को लाया जा रहा था उस पर बम से हमला कर दिया गया. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए अमन भागने की कोशिश करने लगा. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो अमन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अमन पर फायरिंग कर दी. जिसमें अमन साहू की मौके पर ही मौत हो गई.
Recent Comments