रांची (RANCHI) : झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार हर अथक प्रयास करने में लगी है. ऐसे में अब राज्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि राज्य सरकार राज्यभर में अबुआ मेडिकल स्टोर खोलने जा रही है. इसके तहत राज्य में पहले फेज में कुल 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे. ऐसे में अब इन स्टोरों से गरीबों को मुफ्त में दवा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही इन स्टोर्स से सुदूर ग्रामीण इलाकों तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है.

बताते चलें कि बीते सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में खास मुलाकात की है. मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. उनके निर्देश पर पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे. राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. ऐसे में अब सरकार के निर्देश पर पहले चरण में करीबन 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोलने की तैयारी. मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. उनके निर्देश पर पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे और राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

इसके अलावा मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए पोस्ट कर बताया कि अगले चरण में स्टोरों की संख्या और बढ़ायी जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचआरएम के निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद थे. इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 सितंबर को राजधानी में इस अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर से करेंगे.