रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 56 लाख 61 हजार से घट कर 50 लाख तक सीमित हो गई. ऐसे में सवाल है कि आखिर उन लाभुकों का क्या हुआ. उनका नाम क्यों होल्ड पर रख दिया गया. आखिर अब कैसे पैसा दिया जाएगा. इस खबर में यह जानकारी देंगे की जिनके नाम होल्ड किए गए है उन्हें योजना का बकाया किस्त कैसे मिलेगा.   

चलिए बताते है कि योजना में दिक्कत कहा आयी है, और पैसा क्यों नहीं भेजा जा रहा है. सबसे पहले इस योजना की शुरुआत में 56 लाख से अधिक लाभुक को लगातार चार माह तक पैसा भेजा गया. सभी खुश थे, सभी महिलाएं हर माह अपने पैसे का निकासी कर अपने काम कर रही थी. कोई बच्चों को पढ़ाने में इस्तेमाल कर रहा था तो कोई अपने घर के काम को निबटा रहा था. इस बीच घोषणा हुई और राशि बढ़ाकर 2500 कर दिया गया. जिससे खुशी और भी बढ़ गई. सभी हेमंत सरकार की तारीफ करते थक नहीं रहे थे.

लेकिन शुरुआत में दो माह तक 2500 मिला. इसके बाद जब सभी के खाते में 7500 रुपये पहुंचे तो बड़ी संख्या में ऐसी लाभुक थी जो इंतजार में बैठी थी. आखिर पैसा कब आएगा. लेकिन इनका इंतजार अभी तक जारी है. अब सवाल है कि विभाग की ओर से क्या कारण बताया गया. पैसा जाएगा या नहीं, इसपर क्या दिशा निर्देश है. क्योंकि ऐसी लाभुक की संख्या लाखों है. इसके पीछे की वजह क्या है और कैसे उन लाभुक को किस्त मिलेगी. इसका जवाब बताते है.

इस योजना में कई निर्देश शुरुआत में ही जारी किया गया था. जब योजना की शुरुआत की गई. उसमें बताया गया कि योजना का लाभ लेने वालों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाता जरूरी है. अगर इसमें से कोई भी पेपर आपके पास मौजूद नहीं रहेगा तो पैसा नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर आप टैक्स जमा करते है, आपके घर का कोई भी व्यक्ति जिसका नाम राशन कार्ड में है. वह भी अगर टैक्स जमा करते है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर आपके परिवार में सरकारी नौकरी है. या कोई और पेंशन का लाभ मिल रहा है. जैसे की कोई किसी सरकारी संस्था से रिटायर हुए हो तब भी आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगी.

अगर आप इस सभी बिन्दुओं को पूरा करती है. आपका राशन कार्ड है और कोई भी टैक्स जमा नहीं करता. साथ ही कोई पेंशन नहीं लेता हो तब भी पैसा नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में आपको अपने बैंक में जा कर अपने आधार कार्ड को चेक कराना है कि वह लिंक है या नहीं. साथ ही यह जानकारी लें की कोई दूसरा बैंक खाता तो नहीं है. इसकी जानकारी आपको प्रज्ञा केंद से भी मिल जाएगी. जिसमें चेक कराया जा सकता है कि आधार कार्ड पर कितने बैंक खाता है. अगर एक से अधिक आपके बैंक खाता है तो योजना की किस्त नहीं जाएगी. इसके अलावा अपने राशन कार्ड में केवाईसी चेक कराएं.   

इसके बाद आपके बैंक खाते में बकाया पैसा पहुंचना शुरू हो जाएगा. सभी बकाया किस्त भी भेज दी जाएगी. यह काम जल्दी करना होगा. नहीं तो आपके योजना के आवेदन को ही विभाग रद्द कर देगा. इसके बाद फिर आपको नया आवेदन करना होगा. जिसके लिए आपको फिलहाल और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.