देवघर (DEOGHAR): झारखंड के एक मात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. हालांकि अभी यहां सिर्फ ओपीडी ही सुचारू रूप से चल रहा है, और करीब 246 एकड़ में फैले एम्स का अभी निर्माण पूर्ण नही हुआ. अभी भी कई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल ही रहा है. ऐसे में एम्स के कार्य का जिम्मा सरकारी कंपनी NBCC को सौंपा गया है. एनबीसीसी ने कॉन्ट्रेक्ट पर काम एनकेजी को दिया, और एनकेजी द्वारा पिछले 4 साल से अधिक समय से कार्य किया जा रहा है. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार और आसपास के राज्यों से भी मजदूर काम कर रहे हैं. लेकिन एनकेजी कंपनी पिछले 8 माह से अपने मजदूरों को उनके मेहनत का पैसा नहीं दे रही है.
ऐसे में आज कंपनी के मजदूरों ने एनकेजी और एनबीसीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सैकड़ो मजदूर एम्स के समक्ष धरना पर बैठ गए. इस दौरान मजदूरों द्वारा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है. धरना पर बैठे मजदूरों की मानें तो एनकेजी कंपनी बिना पैसा दिए यहां से फरार हो गई है. मजदूरों ने इसकी शिकायत थाना से लेकर प्रशासन तक किया था लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ है. ऐसे में थक हार कर मजदूरों द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया गया है. मजदूरों ने एक सप्ताह की मोहलत कंपनी और प्रशासन को दिया है. अगर एक सप्ताह में 8 महीना का भुगतान नहीं किया गया तो मजदूर सामुहिक आत्महत्या, एम्स परिसर में करने को मजबूर हो जायेंगे. इधर 8 माह से पेमेंट नहीं मिलने से मजदूरों के बीच भुखमरी की नौबत आ गई है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments