धनबाद (DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया का आईपीओ अगर खरीदना चाहते हैं, तो रहिए तैयार. कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई का आईपीओ बाजार में आने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से फंड एकत्रित करने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया है. ड्राफ्ट के अनुसार कोल इंडिया 7.14 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहा है. एसबीआई कैपिटल मार्केट और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है.
यह कंपनी कोयला और खनिज के लिए परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराती है. यह भारत की सबसे बड़ी कोयला और खनिज परामर्श कंपनी है. हाल ही में कोल इंडिया की ओर से संकेत दिए गए थे कि सीएमपीडीआई और बीसीसीएल की लिस्टिंग से संबंधित एक्टिविटीज प्रगति पर है. हालांकि पता चला है कि बीसीसीएल के लिए कागजात अभी दाखिल नहीं किए गए है.
कोयला मंत्रालय ने पहले कहा था कि बीसीसीएल और सीएमपीडीआई दोनों की लिस्टिंग एक साथ होगी लेकिन यह समय बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा. भारत में लगभग 80% कोयले का उत्पादन कोल इंडिया करती है. यह कंपनी घरेलू विस्तार के साथ-साथ विदेश में भी खनिज प्रोजेक्ट की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments