रांची(RANCHI): अगर इंसान अपने गुस्से पर काबू पा लेता तो आज एक हंसता खेलता परिवार बच जाता. दो छोटे छोटे बच्चे, आखिर उम्र ही क्या थी उनकी, केवल 6 से 8 साल. आखिर कितनी ही दुनिया देखी थी उन्होंने, और उन मासूम बच्चों का कसूर भी क्या था ? रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधनियां दुब टोला में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज आठ घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतकों की पहचान रेणु देवी, आयुष कुमार (7 वर्ष) और आरोही कुमारी (4 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेजा और घटनास्थल से खून से सना हत्या में प्रयुक्त सिलवट (पत्थर) भी बरामद किया है.
आरोपी रवि लोहरा, निवासी नया धौड़ा, पारिवारिक कलह के चलते पिछले एक साल से अपने ससुराल में रह रहा था. वह चाहता था कि उसकी पत्नी खलारी, उसके घर लौटे, लेकिन पत्नी बार-बार मना कर रही थी. मना करने पर पति ने हत्या की योजना बना डाली. वारदात के बाद उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहा और जंगल में छिप गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Recent Comments