टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर अप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. BHEL यानि की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने हालही में 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. वैकेंसी के लिए फिटर के176 पद खाली हैं. वहीं वेल्डर के लिए 97 पद, टर्नर के लिए 51 पद, मैकेनिस्ट के लिए 104 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 65 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स के लिए 18 पद, फाउंड्री मैन के लिए 4 पद रिक्त हैं. 

वहीं इन पदों पर आवेदन के लिए लेवल 1 में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, ITI की डिग्री या स्काउट / गाइड की क्वालिफिकेशन जरूरी है. वहीं  लेवल 2 में 12वीं पास या 10वीं के साथ ITI की डिग्री और स्काउट / गाइड की क्वालिफिकेशन जरूरी है.

आवेदन करने के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 साल है और मैक्सिमम एज लिमिट 33 साल है. इसी के साथ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के हिसाब से उमीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) की फीस 500 रुपए रखी गई है, वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, एक्स सर्विसमैन, और महिलाओं के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित है.