टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में विधवा और वृद्धा पेंशन का लाभ उठा रहे लाभुकों के लिए जरूरी खबर है. यदि आप 2021 से पहले पेंशन का लाभ उठा रहें है तो आपको ई-केवाईसी कराना जरूरी है. नहीं तो आपका पेंशन बंद हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते ई-केवाइसी करा लें. ई-केवाइसी कराने को लेकर सरकार की ओर से हाल ही में ये बदलाव किए गए हैं. अब यह पेंशन केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जो अपना आधार सत्यापन करा लेंगे.
जानिए पेंशन केवाईसी करवाना ज़रूरी क्यों
जिन लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पेंशन या विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब वे जीवित नहीं हैं या उनकी मृत्यु हो गई है, उन्हें अभी भी पेंशन दी जा रही है. इसलिए सरकार इसकी जाँच कर रही है. जो लोग अब जीवित नहीं हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है, उन्हें इन पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. जो लोग इस योजना के पात्र हैं और अभी जीवित हैं, उन्हें केवाईसी करवाने के बाद सीधे उनके बैंक खातों में पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. इसलिए सरकार आधार सत्यापन करके पेंशन धारकों की जांच कर रही है.
केवाईसी कराने के फायदे
यदि आप ई-केवाईसी करा लेते हैं तो केवाईसी यह सुनिश्चित करता है कि पेंशन का भुगतान सही लाभुक को हो. जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि पेंशनभोगी का बैंक खाता आधार से जुड़ा हो, ताकि पेंशन का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जा सके. केवाईसी के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करती है कि योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच रहा है.
गौरतलब है कि वृद्धा पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और असहाय बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए ऐसे करें केवाईसी
- इसके लिए सबसे पहले वृद्धा पेंशन केवाईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
- होम पेज पर वृद्धा पेंशन के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको वृद्धा पेंशन आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Recent Comments